जल्द जारी होगा एनटीपीसी एग्जाम का एडमिट कार्ड, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

Monday, Jun 10, 2019 - 12:26 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से एनटीपीसी एग्जाम का एडमिट कार्ड जल्द जारी कर दिया जाएगा। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। बता दें कि ये एडमिट कार्ड नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगिरी के लिए होगा।

RRB नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेरिगी के एग्जाम के जरिए Commercial apprentice, Goods guard, Traffic Apprentice, Traffic Assistant, Assistant Station Master की भर्ती करता है, ये भर्ती देशभर में होती है। यह परीक्षा जून से सितंबर के बीच एग्‍जाम कराया जा सकता है। अभी तक इस टेस्ट की कोई आधिकारिक पुष्‍टि नहीं हुई है। इस बार परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले घोषित किए जाएंगे।  

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।

गौरतलब है कि आरआरबी ने हाल ही में कुल 13,487 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत जूनियर इंजीनियर (जेई) के 12,844 पद, जूनियर इंजीनियर (आईटी) के 29 पद, डिपोट मैटेरियल सुपरिन्डेंडेंट पद के लिए 227 सहित कैमिकल और मेटालर्जिकल सहायक (अस्सिटेंट) 387 पदों की वैकेंसी शामिल हैं।

 

 

Riya bawa

Advertising