NTA UGC NET Result 2019: जारी हुआ यूजीसी नेट परीक्षा का परिणाम, ऐसे करें चेक

punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2019 - 10:36 AM (IST)

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से ली गई यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। इस बार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए 9.42 लाख में से, कुल 4756 उम्मीदवारों ने JRF के लिए क्लियर किया है, जबकि 55701 ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए परीक्षा पास की है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस बार यूजीसी नेट परीक्षा का परिणाम 15 जुलाई तक जारी किया जा सकता है। पहले खबर आई थी कि यह र‍िजल्‍ट 12 जुलाई को घोषित कर दिया जाएगा लेकिन देर रात तक उम्‍मीदवार रिजल्‍ट का इंतजार करते रहे और परिणाम जारी नहीं किया गया।

PunjabKesari

कुछ दिन पहले एनटीए नेट परीक्षा की आंसर-की जारी कर चुका है। बता दें कि नेट परीक्षा 20 जून से 26 जून के बीच कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी। नेट की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा में 6,81,718 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया गया था। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चली था। उम्मीदवारों को 3 घंटे में दोनों पेपर हल करने थे।

ऐसे कर पाएंगे चेक 
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट ntanet.nic.in  पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News