NTA UGC NET 2019: नेट एग्‍जाम आज से शुरू, जानिए पूरी डिटेल

Thursday, Jun 20, 2019 - 10:36 AM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) 20, 21 जून और 24, 25, 26, 27 व 28 जून को देशभर के विभिन्न शहरों के परीक्षा केंद्रों पर यूजीसी-नेट परीक्षा जून 2019 का आयोजन करने जा रहा है। यह परीक्षा सुबह और दोपहर के समय दो अलग-अलग शिफ्टों में होगी। सुबह के शिफ्ट में 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक 3-3 घंटों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 

परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई को घोषित किया जाएगा। परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को सुबह की शिफ्ट में 7.30 बजे से 8.30 बजे तक एंट्री लेनी होगी। 9 से 9.15 बजे तक अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड चेक किए जाएंगे। एग्जामिनेशन हॉल में 9.15 बजे तक विद्यार्थी को बैठ जाना होगा। जिसके बाद 9.25 बजे विद्यार्थी को कक्ष निरीक्षक से निर्देश मिलेंगे। 9.30 बजे से परीक्षा शुरू हो जाएगी जोकि 12.30 बजे तक बिना ब्रेक के जारी रहेगी। एनटीए ने श्रीनगर से 20 से 26 जून के बीच यूजीसी नेट परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया है। ऐसे छात्रों को एनटीए ने अपना बदला हुआ एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से दोबारा डाउनलोड करने की सलाह दी है। 

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड 
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.ugcnetonline.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।

Riya bawa

Advertising