NTA UGC NET 2019: आज से शुरू होगी आवेदन प्रकिया, जानें एग्जाम डिटेल

Monday, Sep 09, 2019 - 10:12 AM (IST)

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से हर साल नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है। इस बार दिसंबर महीने में होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन की प्रकिया 9 सितंबर यानि आज से शुरू हो जाएगी। बता दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 अक्टूबर 2019 है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। 


नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 9 नवंबर को जारी किए जाएंगे। यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन जूनियर रिसर्च फैलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए आयोजित की जाती है। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए नेट की परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवारों के लिए कोई उम्र सीमा तय नहीं हैं। नेट की परीक्षा 2 दिसंबर से 6 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। 

पेपर पैटर्न
- परीक्षा में पेपर-1 और पेपर-2 के लिए टोटल 3 घंटे दिए जाएंगे.
- पेपर-1 में 100 अंक के 50 सवाल होंगे.
- पेपर-2 में 200 अंक के 100 सवाल होंगे.
- परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड यानी ऑनलाइन मोड में होगी.
- पेपर-1 और पेपर-2 के बीच कोई ब्रेक नहीं दी जाएगी। 

ऐसे करें आवेदन 
उम्मीदवार परीक्षा का पूरा शेड्यूल और अधिक जानकारी के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं। 

Riya bawa

Advertising