NTA ने जारी की UGC NET रिस्पांस शीट, ऐसे करें डाउनलोड

Sunday, Jun 30, 2019 - 09:19 AM (IST)

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। बता दें कि परीक्षा 20 जून से 26 जून के बीच कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी। इस बार परीक्षा में 6,81,718 उम्मीदवार बैठे थे।

यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 20-21 जून और 24 से 26 जून 2019 में आयोजित किया गया था। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया गया था। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट का आयोजन दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक किया गया था। दोनों पेपर हल करने के लिए आवेदकों को 3-3 घंटे का समय दिया गया था। 

गौरतलब है कि वहीं पूरे भारत में 237 शहरों में 615 केंद्रों पर कुल 9.42 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। पहले विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा परीक्षा आयोजित की जाती थी लेकिन अब 2018 से एनटीए को इसका जिम्‍मा सौंप दिया गया है। 

ऐसे करें डाउनलोड 
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना रिस्पांस शीट डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग-इन करें.
भविष्य के लिए आप रिस्पॉन्स शीट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 
 

Riya bawa

Advertising