UGC NET 2020: NTA ने किया जारी यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट, इस लिंक पर करें चेक

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 01:28 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट जून 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया है वह यूजीसी नेट की अधिकारिक वेबसाइट  ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट और कटऑफ चेक कर सकते हैं। 24 सितंबर से 13 नवंबर के बीच इस परीक्षा का आयोजन किया गया था।

इस परीक्षा में कुल 8,60,976 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और करीब 5,26,707 उम्मीदवारों ने ही भाग लिया था। परीक्षा में जनरल कैटेगरी के 156882, जनरल ईडब्ल्यूएस के 47161, ओबीसी के 192434, एससी के 88914, पीडब्ल्यूडी के 7505 उम्मीदवार अलग-अलग कैटेगरी से पास हुए हैं। इससे संबंधित प्रोविजिनल आंसर-की 17 नवंबर और अंतिम उत्तर कुंजी 30 नवंबर, 2020 को जारी की गई थी। बता दें कि UGD NET का आयोजन विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसरों की पात्रता के लिए होता है। इस परीक्षा में 28 साल तक की आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • यूजीसी की अधिकारिक वेबसाइट  ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
  • रिजल्ट की संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • जो जानकारी मांगी जाएगी उसे भर कर सबमिट करें।
  • आपकी स्क्रीन के सामने रिजल्ट आ जाएगा।
  • आप फिर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News