NTA JEE Main 2020: परीक्षा का सिलेबस हुआ जारी, जानें एग्जाम पैटर्न

punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2019 - 10:11 AM (IST)

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से हर साल जेईई मेन परीक्षा का आयोजन किया जाता है। बता दें कि NTA ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम का सिलेबस जारी कर दिया है। JEE एक नेशनल लेवल टेस्ट है, इस टेस्ट के जरिये इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले लिया जाता है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर एग्जाम डिटेल चेक कर सकते है। 

जेईई मेन इंजीनियरिंग के साथ-साथ आर्किटेक्चर कैंडीडेट्स के लिए भी आयोजित किया जाता है। इंजीनियरिंग के कैंडीडेट्स को पेपर 1 के लिए उपस्थित होना होगा जिसमें गणित, फिजिक्स और केमिस्ट्री शामिल हैं। आर्किटेक्चर कैंडीडेट्स को पेपर 1 के लिए उपस्थित होना होगा, उन्हें एडिशनल एप्टिट्यूड टेस्ट देना होगा, जिसमें ड्राइंग पेपर भी आयोजित किया जाएगा। 

JEE Main 2020: परीक्षा डिटेल 
नेशनल टेस्‍ट‍िंग एजेंसी, एनटीए अगले वर्ष 6 से 11 जनवरी 2020 तक JEE Main परीक्षा आयोजित करेगी। वहीं अप्रैल परीक्षा (April exams) 9 से 13 अप्रैल तक आयोजित होंगे। NTA द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, ज्‍वाइंट एंट्रेंस एग्‍जामिनेशन (JEE) मेन के लिये आवेदन प्रक्रिया 2 सितंबर 2019 से शुरू हो जाएगी। 

ऐसे करें चेक 
आवेदन करने के लिये उम्‍मीदवारों को jeemain.nic.in या nta.ac.in पर जाना होगा।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News