NTA:  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के हेल्पलाइन नंबर ठप्प, आवेदकों को हो रही है परेशानी

Friday, Sep 28, 2018 - 03:20 PM (IST)

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नीट और जेईई मैंस की परीक्षा इस बार आयोजित करेगा। बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा के लिए उम्मीदवार 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। 

लेकिन जानकारी मिली है कि कई उम्मीदवारों को आवेदन करते समय समस्या हो रही है। NTA के हेल्पलाइन नंबर भी काम नहीं कर रहे हैं। ऐसे में उम्मीदवार एनटीए के समक्ष अपनी समस्या नहीं रख पा रहे हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर कई नंबर दिए गए हैं। इनमें से ज्यादातर नंबर से संपर्क नहीं हो पा रहा हैं।

कई आवेदकों ने वेबसाइट पर दिए गए ईमेल आईडी पर मेल भी किया लेकिन हमें अब तक कोई जवाब नहीं मिला है। NTA की वेबसाइट पर Test Practice Centre (TPC)/Mock Test के लिए भी हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं, इन सभी नंबर से भी संपर्क नहीं हो रहा है। ऐसे में उम्मीदवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 


आपको बता दें कि NTA नेट की परीक्षा 9 दिसंबर से 23 दिसंबर 2018 के बीच आयोजित करेगा। ये परीक्षा (UGC NET Exam) कम्प्यूटर बेस्ड होगी।

pooja

Advertising