डीयू में एडमिशन के लिए इस साल NTA कर सकती है एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन

Tuesday, May 14, 2019 - 01:28 PM (IST)

नई दिल्ली : सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की ओर से ली गई बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जारी किया  जा चुका है। ऐसे में स्टूडेंट्स इस समय किसी अच्छे कॉलेज में एडमिश्न लेकर आगे बढ़ने की सोच रहे है। वहीं  दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबधित कॉलेजों में दाखिला की प्रकिया भी शुरु होने वाली है। बताया जा रहा है कि इस बार दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रैजुएट, मास्टर्स, एमफिल और पीएचडी के 2019-20 के सेशन के लिए नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) से प्रवेश परीक्षा करवाने की दरख्वास्त की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नैशनल टेस्टिंग एजेंसी DU को टेस्ट के लिए उनके टर्म्स और कंडिशन भेजने के लिए पहले ही कह चुकी है। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के बाद DU दूसरी सेंट्रल यूनिवर्सिटी होगी जो NTA का कंप्यूटर बेस्ड ऐडमिशन टेस्ट करवाएगी। 

2  मई को हुई DU की स्टैंडिंग कमिटी की मीटिंग में यह प्रस्ताव रखा गया था कि एनटीए जैसे स्पेशलिस्ट ऑर्गनाइजेशन को 2019-20 की प्रवेश परीक्षा के लिए अप्रोच करना चाहिए। गौरतलब है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी DU अंडरग्रैजुएट 9 कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा करवाती है जिसमें-बीए (ऑनर्स) जर्नलिजम, बीबीई (बिजनस इकोनॉमिक्स), बीबीए (बिजनस ऐडमिनिस्ट्रेशन), बीएफआईए (फाइनैंशल ऐंड इनवेस्टमेंट ऐनेलिसिस), एलिमेंट्री एजुकेशन, म्यूजिक, ह्यमैनिटीज ऐंड सोशल साइंसेज, फिजिकल, हेल्थ एजुकेशन ऐंड स्पोर्ट्स ऐंड बीटेक इन इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी ऐंड मैथमैटिकल इनोवेशन शामिल हैं। 
 

bharti

Advertising