एनएसयूआई ने शुरू किया आवाज उठाओ, सीटी बजाओ अभियान

Wednesday, Aug 28, 2019 - 12:50 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्विद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए एनएसयूआई ने आवाज उठाओ, सीटी बजाओ अभियान की विधिवत शुरूआत की। एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन, एआईसीसी सचिव व एनएसयूआई प्रभारी रुचि गुप्ता की मौजूदगी में डीयू कैम्पस में व्यापक असमानता के विरुद्ध अभियान की शुरूआत की। रुचि गुप्ता ने कहा कि छात्र समुदाय सीटी बजाए जाने के रूप में इस अभियान के माध्यम से कैंपस स्तर पर, कॉलेज स्तर पर और छात्रों के बीच असमानता के प्रत्येक उदाहरण को उजागर करेगा और मांग करेगा कि दिल्ली विश्वविद्यालय वन यूनिवर्सिटी, समानता के वादे को पूरा करे। 

एनएसयूआई युवाओं को सीटी बजाकर विरोध दर्ज कराने का एक शांतिपूर्ण, अहिंसक तरीका बताकर उन्हें सशक्त बनाना चाहती है। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा डीयू के किसी कॉलेज में किसी पाठ्यक्रम की सालाना फीस कुछ है, तो दूसरे की कुछ। ऐसे में यह असमानता नहीं तो क्या है। नॉर्थ कैम्पस और अन्य बाहरी कॉलेजों के इंफ्रास्ट्रक्चर में बहुत बड़ा फर्क है यह भी तो असमानता है। इस तरह की हर असमानता को दूर करने के लिए हमने यह अभियान शुरू किया है। इस अवसर पर एनएसयूआई राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नीरज मिश्रा, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा आदि उपस्थित रहे। 

Riya bawa

Advertising