NSUI: गोवा में 10वीं की इतिहास पुस्तक में अब नेहरू की जगह सावरकर

punjabkesari.in Thursday, Jul 26, 2018 - 05:03 PM (IST)

पणजीः गोवा के स्कूलों में 10वीं कक्षा की सामाजिक विज्ञान की पुस्तक में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर को हटाकर राजनीतिक हिंदुत्व की स्थापना करने वाले विनायक दामोदर सावरकर की तस्वीर लगा दी गई है।

एनएसयूआई गोवा के अध्यक्ष ने यह जानकारी दी। छात्र नेता अहराज मुल्ला ने कहा, "यह बहुत दुख की बात है कि गोवा शिक्षा प्राधिकरण की पाठ्य पुस्तक से पंडित नेहरू की तस्वीर हटा दी गई और अपनी रिहाई के लिए अंग्रेजों को माफीनामा देने वाले सावरकर की तस्वीर लगा दी गई है। कांग्रेस की छात्र इकाई के नेता ने कहा, "कल, वे महात्मा गांधी की तस्वीरों को भी हटा देंगे और सवाल पूछेंगे कि कांग्रेस ने पिछले 60 सालों में क्या किया।

नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया  (NSUI) के गोवा अध्यक्ष ने एक प्रैस कॉन्फ्रेंस में कहा, "उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे उस इतिहास को नहीं बदलेंगे, जो हमें हमारे पूर्वजों ने दिया है और जिसमें लिखा है कि कांग्रेस ने गांधीजी के नेतृत्व में अंग्रेजों से लड़कर भारत को स्वतंत्रता दिलाई है।


 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News