NPCIL Recruitment 2020: 10वीं & ग्रेजुएट पास के लिए बंपर भर्तियां, 21,700 रुपये मिलेगी सैलरी

punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2019 - 01:04 PM (IST)

नई दिल्ली: न्यूक्लियर पावर कोर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से ड्राइवर, तकनीशियन ग्रेड बी, श्रेणी II- स्टीपेंडरी ट्रेनी / तकनीशियन, साइंटिफिक असिस्टेंट- बी और श्रेणी- I: स्टाइपेंडरी ट्रेनी/ साइंटिफिक असिस्टेंट पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण 
पदों की संख्या -137 पद 
पद का नाम 
ड्राइवर, तकनीशियन ग्रेड बी
श्रेणी II- स्टीपेंडरी ट्रेनी / तकनीशियन
साइंटिफिक असिस्टेंट- बी और श्रेणी- I: स्टाइपेंडरी ट्रेनी / साइंटिफिक असिस्टेंट पद

शैक्षणिक योग्यता 

1.ड्राइवर पद
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से 10वीं पास हो, उनके पास हेवी वाहन का लाइसेंस हो, साथ ही वाहन चलाने का दो साल का तजुर्बा हो। 

2.Technician-B
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से 12वीं पास हो। इसके साथ 12वीं में साइंस और मैथ्स सब्जेक्ट पढ़ा हो,  60% नंबर से पास हो। 1 साल का ट्रेड सर्टिफिकेट हो।

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 जनवरी 2020 है। 

आयु सीमा
ड्राइवर पद-उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है।
Technician-B- उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है।

ये है महत्वपूर्ण तारीखें 
आवेदन शुरू-17 दिसंबर 2019 
आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 जनवरी 2020

चयन प्रकिया
Driver Grade-1- लिखित परीक्षा(PreliminaryTest+AdvancedTest)+ड्राइविंग टेस्ट
Technician-B के लिए लिखित परीक्षा (Preliminary Test + Advanced Test) + स्किल टेस्ट
Category-II: Stipendiary Trainee/Technician(ST/TM) के लिए लिखित परीक्षा (Preliminary Test + Advanced Test) + स्किल टेस्ट
Category-II: Stipendiary Trainee/Technician(ST/TM) के लिए लिखित परीक्षा (Preliminary Test + Advanced Test) + स्किल टेस्ट

सैलरी 
वेतनमान : ड्राइवर पद के लिए - 19,900/ रुपये मिलेंगे।  
Technician-B के लिए -21,700 / रुपये मिलेंगे। 

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.npcilcareers.co.in पर अप्लाई कर सकते है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News