अब फॉर्म-डी करने वाले भी लिख सकेंगे नाम के आगे ‘डॉक्टर’

Wednesday, May 29, 2019 - 06:50 PM (IST)

नई दिल्ली : मान्यता प्राप्त संस्थान से डॉक्टर ऑफ फॉर्मेसी (फार्म-डी) करने वाले छात्रों को फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने अपने नाम के आगे डॉ. लगाने की अनुमति दे दी है। इस संदर्भ में हाल ही में एक यूनिवर्सिटी के परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड के निदेशक को पीसीआई के पंजीयक और सचिव अर्चना मुदगल ने पत्र जारी किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि पीसीआई ने उन मेडिकल छात्रों को अपने नाम के आगे डॉ. लगाने की अनुमति देने का फैसला किया है जिनको फार्म-डी की डिग्री आवंटित की जाएगी।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी यूनिवर्सिटियों और पीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त परीक्षा आयोजित करने वाली अथॉरिटीज से आग्रह किया जाता है कि वे डिग्री सर्टिफिकेट्स बांटने के समय इस उपसर्ग का इस्तेमाल करें।  भारत में फार्म डी कोर्स की शुरुआत 2008 में हुई थी और महाराष्ट्र में इसे 2012 में लॉन्च किया गया था। छह साल के इस कोर्स में शामिल होने वाला पहला बैच 2018 में उत्तीर्ण हुआ था। दूसरे बैच को 2019 के दीक्षांत समारोह में डिग्री मिलेगी। अभी तक महाराष्ट्र की यूनिवर्सिटियां डिग्री देते समय डॉ उपसर्ग का इस्तेमाल नहीं कर रही थीं। 

bharti

Advertising