अब सरकारी अध्यापक बनने का सपना जल्द होगा साकार

Saturday, Mar 25, 2017 - 05:23 PM (IST)

नई दिल्ली : हमारे समाज के निर्माण में अध्यापक की एक अहम भूमिका होती है। क्योंकि ये समाज उन्हीं बच्चों से बनता है जिनकी प्राथमिक शिक्षा का जिम्मा एक अध्यापक पर होता है। ये अध्यापक ही है जो उसे समाज में एक अच्छा नागरिक बनाने के साथ उसका सर्वोत्त्म विकास भी करता है। शिक्षा देने के साथ ही वह उसे एक पेशेवर व्यक्ति बनने और एक अच्छा नागरिक बननें के लिए प्रेरित करता है। देश में मौजूद सभी सफल व्यक्तित्व के पीछे एक गुरु की भूमिका जरुर रहती है। बता दें कि RMSA जम्मू एंड कश्मीर में 550 अध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है।

कुल - 550

पोस्ट- अध्यापक

संगठन का नाम - राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (RMSA)

एेज - 18-40 साल

स्थान - जम्मू एंड कश्मीर

आवश्यक योग्यता - बी.एड एंड मास्टर्स

चयन प्रक्रिया - लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा इस रिक्त पद पर चयन।

आवेदन प्रक्रिया - इस रिक्त पद की भर्ती के लिए आवेदक अपना आवेदन एक तय प्रारुप में भरकर भेजें।

कैसे करें अावेदन - इच्छुक उम्मीदवार 10 अप्रेल 2017 तक  अावेदन कर सकते है।

अंतिम तिथि -10 अप्रेल 2017 

Advertising