अब अॉनलाइन अावेदन से मिलेगी यूपी बोर्ड की मान्यता

Monday, Jun 19, 2017 - 05:13 PM (IST)

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् यानि ( यूपी बोर्ड ) ने टैक्नॉलजी से कदम मिलाने के लिए और बोर्ड सिस्टम में पारदर्शिता लाने के लिए कदम उठाने शुरु कर दिए है। बोर्ड के नए नियमों के मुताबिक हाईस्कूल या फिर इंटरमीडिएट विद्यालयों की मान्यता अब आनलॉइन मिलेगी। स्कूल की मान्यता के लिए कॉलेज प्रबंधन को ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा।

यूपी बोर्ड ने पारदर्शिता के लिए पिछले महीने ऑनलाइन मान्यता दिए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। अब यह नया सिस्टम जुलाई माह से ही शुरू हो जाएगा। इसके अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक को सत्यापन रिपोर्ट भी ऑनलाइन ही भेजनी होगी। 2018 में परीक्षा केंद्रों का निर्धारण ऑनलाइन माध्यम से होने लगेगा

ऑनलाइन प्रणाली शुरू होने से विद्यालयों को मान्यता देने में हो रही हेराफेरी पर लगाम लगेगी। कॉलेज प्रबंधकों को खतौनी भी ऑनलाइन अपलोड करनी पड़ेगी और डीआइओएस निरीक्षण आख्या वेबसाइट पर अपलोड करेंगे, जिसे कोई अधिकारी व अन्य देख सकते हैं।मान्यता देने में किसी को बेवजह तवज्जौ नहीं दी जाएगी

यूपी बोर्ड से नए विद्यालय, पुराने विद्यालय में नई कक्षा और नए विषयों की मान्यता दी जाती रही है। बोर्ड सचिव शैल यादव ने बताया कि शासन ने बोर्ड के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। बोर्ड ने चारों क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ मिलकर ऑनलाइन मान्यता का सॉफ्टवेयर तैयार किया है। 

 
 

Advertising