अब Aadhar Card दिलाएगा इन छात्रों को job, जल्द पढ़ें पूरी खबर

Thursday, Sep 07, 2017 - 11:59 AM (IST)

नई दिल्ली:देश में इन दिनों इंजीनियरिंग कॉलेज और इनमें हर साल निकलने वाले इंजीनिरिंग छात्रों की भरमार है। भारत के ज्यादातर माता-पिता आज भी अपने बच्चों को इंजीनियर बनाने का सपना देखते हैं। कई लोगों का ये सपना पूरा भी होता है लेकिन उन्हें बेहद निराशा होती है जब उनके बच्चे इंजीनियर बनने के बाद भी बेरोजगार ही रह जाते हैं। दरअसल, अभी कुछ दिन पहले ही AICTE ने कम एडमिशन के चलते देश के 800 कॉलेजों को बंद करने का फैसला लिया था। AICTE के इस कड़े फैसले से इंजीनियरिंग छात्र बहुत निराश है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजीनियरिंग छात्रों को अब निराश होने की जरुरत नहीं हैं क्योंकि केंद्र सरकार ने उनके लिए एक बड़ा कदम उठाया है। UIDAI अब युवा इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स का आवेदन आमंत्रित कर रही है। ये आवेदन आधार कार्ड के लिए काम करने का है। बताया जा रहा है कि जिसके पास भी सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट, टेक्‍नोलॉजी, आर्किटेक्‍चर डिजाइन, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग, बायोमेट्रिक्‍स, क्रिप्‍टोग्राफी, साइबर सिक्‍योरिटी, प्रोजेक्‍ट मैनेजमेंट जैसे कोर्स में 2 साल का अनुभव हैं। वह छात्र आवेदन कर सकते हैं। खास बात यह है कि छात्र किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स भी इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Advertising