अब हिंदी भाषा में करें इंजीनियरिंग की पढ़ाई, IIT-BHU करने जा रहा है शुरुआत
punjabkesari.in Thursday, Sep 02, 2021 - 01:51 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: हिंदी माध्यम से पढ़े छात्रों को इंजीनियरिंग की पढ़ाई अंग्रेजी में होने से कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन छात्रों के लिए बड़ा अपडेट है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई अब देश में हिंदी में भी होगी। IIT-BHU देश का पहला ऐसा इंजीनियरिंग कॉलेज होने जा रहा है जो BTech की पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम के बजाए हिंदी में कराने जा रहा है। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में आयोजित हिन्दी पखवाड़ा के उद्घाटन में संस्थान के निदेशक और राजभाषा समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन ने खुद इस बात का जानकारी दी है।
प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन ने कहा कि नई शिक्षा नीति में शिक्षा का माध्यम मातृभाषा किया जाना है जिसके लिए IIT(BHU) हिन्दी माध्यम से प्रथम वर्ष की पढ़ाई शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इंजीनियरिंग को बढ़ावा देना है तो संबंधित क्षेत्र की भाषा का भी सम्मान करना होगा। उन्होंने हिंदी में काम करने वाले ऑफिस में सहकर्मियों को बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने कक्षाओं, विभागों और कार्यालयों में हिन्दी में ज्यादा से ज्यादा काम करने की अपील की है।
बताते चलें कि, बीते साल शिक्षा मंत्रालय ने IIT की पढ़ाई हिंदी भाषा करने पर विचार किया था और फिर इसकी तैयारी के लिए IIT-BHU को भी कहा गया था। लेकिन कोरोना महामारी के चलते यह योजना बीच मधार में ही लटक गई थी। लेकिन अब संस्थान ने सहमति दे दी है जिसके चलते IIT-BHU जल्द नया BTech कोर्स इन हिंदी लांच करने वाला है।