अब 5वीं और 8वीं में भी फेल हो सकते हैं बच्चे

Sunday, Jul 23, 2017 - 09:36 AM (IST)

कोलकाता : केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज कहा कि राज्यों के समर्थन से केंद्र जल्द ही 5वीं और 8वीं कक्षा में छात्रों के परीक्षा में विफल रहने पर उन्हें उसी कक्षा में रोके जाने की व्यवस्था शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि संसद में पारित किए जाने वाले प्रस्तावित विधेयक में राज्यों को मार्च में 5वीं और 8वीं के छात्रों की परीक्षा कराने की शक्तियां दी गई हैं। इसमें विफल रहने पर उन्हें (छात्रों को) मई में परीक्षा में शामिल होने का एक आखिरी मौका दिया जाएगा। जावड़ेकर ने कहा कि अगर छात्र दोनों प्रयासों में विफल रहता है तो उसे उसी कक्षा में रोक लिया जाएगा।

Advertising