Public Holiday: 13 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित, स्कूल-बैंक-समेत सभी सरकारी ऑफिस रहेंगे बंद
punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2024 - 07:40 PM (IST)
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के कानपुर में 13 नवंबर को सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी, पुलिस कमिश्नर, मंडलायुक्त, श्रम आयुक्त, प्रबंध निदेशक केस्को और लीड बैंक मैनेजर को दी गई है। इस दिन सार्वजनिक अवकाश सवेतन रहेगा, यानी कर्मचारियों की वेतन में कोई कटौती नहीं होगी। इसके साथ ही, बैंक, कॉलेज और स्कूल भी बंद रहेंगे।
जिलाधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 13 नवंबर को सीसामऊ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 213 के लिए उपचुनाव-2024 का मतदान होगा। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के निदेशक द्वारा दी गई है।
राज्यपाल के आदेश के अनुसार, विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। इस दिन जिले के कोषागार और उपकोषागार भी बंद रहेंगे।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया गया है। जानकारी में बताया गया है कि बुधवार, 13 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा, और इसे सभी संबंधित विभागों को अवगत कराया गया है।