MP सिविल जज के कुल 140 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

Monday, Aug 27, 2018 - 01:59 PM (IST)

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने सिविल जज के कुल 140 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। पद के अनुरूप योग्यता रखने वाले उम्मीदवार मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट mphc.gov.in पर जाकर 4 सितंबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

पदों का विवरण 

जनरल-70

एससी-22

ओबीसी-20

एसटी-28

कुल पद-140


शैक्षणिक योग्यता
- उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से विधि में स्नातक होना अनिवार्य है।

आयु सीमा: पहली जनवरी 2019 को उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है। स्थानीय आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की गई है।

वेतनमान: 27,700-44,770 रुपए प्रतिमाह वेतन के रूप में भुगतान किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क: उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में ₹1000 रुपए भुगतान करना होगा।

कैसे करें आवेदन: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट mphc.gov.in  के माध्यम से 4 सितंबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया: इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

Sonia Goswami

Advertising