छात्रों को नहीं पढ़ाने पर जयपुर के 19 वरिष्ठ डॉक्टरों को नोटिस

punjabkesari.in Monday, Nov 27, 2017 - 05:22 PM (IST)

नई दिल्ली : सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के छात्रों को क्लास में पढ़ाने के समय घर पर मरीजों को देखने वाले 19 वरिष्ठ डॉक्टरों को नोटिस दिए गए हैं। मेडिकल कॉलेज के प्रशासन ने छात्रों की शिकायत पर यह कदम उठाया है। छात्रों की शिकायत रही कि सवाई मानसिंह अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर उन्हें कक्षाओं में पढ़ाने नहीं आते हैं जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस पर कॉलेज प्रशासन ने अपने स्तर पर जांच कराई तो पता चला कि अधिकतर वरिष्ठ डॉक्टर कॉलेज में क्लास लेने के समय अपने घर पर फीस लेकर मरीजों को देखते रहते हैं। एसएमएस अस्पताल के कुछ वरिष्ठ डॉक्टरों को महीने में कुछ दिन कॉलेज में क्लास में पढ़ाने का नियम है। इन कक्षाओं का समय सुबह और शाम को निर्धारित है और इसी समय मरीज डॉक्टर को घर पर दिखाने जाते हैं। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. यू.एस. अग्रवाल ने बताया कि मेडिकल छात्रों के स्तर और शैक्षणिक वातावरण सुधारने के लिए क्लास नहीं लेने वालों को नोटिस देकर पाबन्द किया गया है। यदि इसके बाद भी डॉक्टर क्लास नहीं लेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News