राबिया स्कूल को अल्पसंख्यक आयोग का नोटिस

Monday, Jul 16, 2018 - 10:07 AM (IST)

नई दिल्ली: पुरानी दिल्ली स्थित राबिया गल्र्स स्कूल में केजी और नर्सरी कक्षाओं की छात्राओं को फीस ना चुकाने की वजह से घंटों बेसमेंट में लॉक रखने के मामले में, दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग (डीएमसी) ने घटना की गंभीरता को देखते हुए सख्त रूख अपनाया है। आयोग ने स्कूल के प्रधानाचार्य सहित शिक्षा निदेशक (स्कूल शाखा) और सेंट्रल डिस्ट्रिक के डीसीपी को नोटिस जारी किया है।

 

इस नोटिस में बच्चियों को कैद रखने पर शिक्षा विभाग से किन नियमों के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी इसकी जानकारी भी मांगी गई है। साथ ही पूछा गया है कि दोषियों के खिलाफ पुलिस और शिक्षा विभाग क्या कार्रवाई कर रहा है। आयोग के चैयरपर्सन ने हमदर्द एजुेकशन सोसाइटी के सचिव समर हामिद को पत्र लिखकर बच्चियों के लिए मदद की गुहार लगाने के साथ ही स्कूल प्रशासन के खिलाफ दंड की मांग की है। बता दें कि राबिया गल्र्स स्कूल हमदर्द एजुकेशन सोसाइटी के अंतर्गत चलाया जाता है।

pooja

Advertising