नोटबंदी के चलते IAS की तैयारी कर रहे छात्र हुए परेशान

punjabkesari.in Tuesday, Dec 20, 2016 - 09:46 AM (IST)

नई दिल्ली: देश में नोटबंदी के बाद बैंकों और एटीएम की कतारें है कि कम होने का नाम नहीं ले रही है। एेसे में उन्ह छात्रों को भी परेशानी का समना करना पड़ रहा है। जो दिल्ली पढ़ने के लिए अाए है। बता दें कि इनमें से अाईएएस परीक्षा से लेकर हर तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र शामिल है।

जानकारी के मुताबिक मुखर्जी नगर में छोटे से कमरे का रेंट 6 से 8 हजार रुपए है. ऐसे में आजकल बार-बार लाइन में लगकर रेंट के पैसे उन्हें जमा करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं ये छात्र छोटे कमरों में 18-18 घंटे मिलकर पढ़ाई करते हैं।  बिहार के राजीव मिश्रा और गाजीपुर के संतोष चौहान एक साथ रहकर आईएएस की तैयारी कर रहे हैं. इनकी माने तो ये नोटबंदी के साथ हैं, लेकिन बस दिक्कत यही है कि लाइन में समय बहुत खराब होता है। संतोष चौहान का भी कहना है कि रेंट देने और सब्जी खरीदने में परेशानी हो रही है. छात्र ऑनलाइन पेमेंट करके समय बचाने की कोशिश भी कर रहे हैं. लेकिन हर जगह ये ऑप्शन नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News