GOOD NEWS: अब बिना आधार के यूजीसी नेट में करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 08:50 AM (IST)

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने हाल ही में नोटिफिकेशन जारी कर छात्रों को बताया कि नेट पंजीकरण के लिए आधार कार्ड आवश्यक नहीं है। यूजीसी नेट दिसंबर 2018 को लेकर एनटीए ने ऑफिशियल वेबसाइट पर ये नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक यूजीसी नेट 2018 परीक्षा के लिए उम्मीदवार आधार कार्ड के अलावा अन्य आईडी प्रूफ द्वारा भी पंजीकरण कर सकते हैं।

PunjabKesari

एनटीए द्वारा जारी 11 पेजों के नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार प्रमाणित पहचान पत्र जैसे राशन कार्ड, पासपोर्ट, बैंक अकाउंट नंबर आदि द्वारा रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बता दें यूजीसी नेट 2018 दिसम्बर एग्जामिनेशन के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2018 है। एनटीए द्वारा आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा 9 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक आयोजित करवाई जाएगी। 


PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News