CM अमरेन्द्र का ऐलान- इस रविवार पंजाब में नहीं लगेगा कर्फ्यू, जानें क्यों लिया फैसला

Saturday, Sep 12, 2020 - 02:50 PM (IST)

नई दिल्ली- देशभर में जेईई मेन परीक्षा आयोजित करने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 13 सितंबर को नीट परीक्षा आयोजित होगी। कोरोनावायरस महामारी के चलते नीट परीक्षा को आयोजित करने के लिए एनटीए कई एहतियाती कदम उठाएगी।  इसी बीच अब पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि इस रविवार को राज्य में कर्फ्यू लागू नहीं होगा ताकि राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) में उपस्थित होने वाले छात्र, परीक्षा स्थल पर आसानी से पहुंच सकें।

उन्होंने कहा कि हालांकि गैर आवश्यक वस्तुओं की दुकानें बंद रहेंगी। कोविड-19 के मद्देनजर रविवार को पंजाब में सभी शहरों में कर्फ्यू लागू रहता है। फेसबुक पर छात्रों से सीधे रूबरू होने के दौरान अबोहर के एक निवासी के प्रश्न पर सिंह ने कहा कि छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने में कोई समस्या नहीं होगी। 

इस परीक्षा के लिए करीब 15 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है। इस फैसले के तहत 13 सितंबर को पूरे राज्य में लॉकडाउन को कैंसिल कर दिया गया है। ऐसा नीट परीक्षा को ध्यान में रखते हुए किया है। पूरे देश में 13 सितंबर को नीट की परीक्षा आयोजित की जाएगी। 

Riya bawa

Advertising