एनआईटी राउरकेला : तीन छात्रों को 45 लाख रुपए का पैकेज, नौ को 43 लाख रुपए वार्षिक वेतन

punjabkesari.in Wednesday, Aug 04, 2021 - 09:06 PM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), राउरकेला में तीन छात्रों को 45 लाख रुपए के वार्षिक वेतन पैकेज के साथ नौकरी मिली है, जबकि नौ को इस साल प्लेसमेंट अभियान में 43 लाख रुपए प्रतिवर्ष की पेशकश की गई है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। हालांकि, संस्थान ने नीति के अनुसार उच्च पैकेज प्राप्त करने वाले छात्रों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है। 

एनआईटी राउरकेला के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट केंद्र के प्रमुख उमेश सी पाती ने कहा, ‘‘इस साल, प्लेसमेंट अभियान एक कठिन कार्य था। महामारी के बावजूद, तीन छात्रों को 45 लाख रुपए का वार्षिक वेतन पैकेज मिला है जो अब तक का सबसे अधिक है, जबकि नौ को 43 लाख रुपए प्रतिवर्ष की पेशकश की गई है।’’

84 कंपनियों ने 253 छात्रों को 10 लाख रुपए प्रतिवर्ष से अधिक की पेशकश की है। कुल 211 अन्य छात्रों को माइक्रोसॉफ्ट, बार्कलेज, बजाज ऑटो, सिटी बैंक और क्वालकॉम जैसी वैश्विक बड़ी कंपनियों से प्रतिष्ठित इंटर्नशिप पेशकश मिले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News