NIRF Ranking 2020: AIIMS बना भारत का नंबर वन मेडिकल कॉलेज, टॉप 3 में शामिल हुए ये कॉलेज

punjabkesari.in Thursday, Jun 11, 2020 - 05:33 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस साल की नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क लिस्ट जारी कर दी है। इस साल के टॉप 3 मेडिकल कॉलेज की लिस्ट में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, दिल्ली ने सबको पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर अपनी जगह बनाई है।  इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ रहा है, जबकि तीसरे स्थान पर क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर ने कब्जा किया है। 

NIRF India Rankings 2020: Full list of top institutes in India ...

इस साल 5,805 इंस्टीट्यूट्स ने 9 अलग-अलग कैटेगरी में हिस्सा लिया है। इस साल पहली बार डेंटल इंस्टीट्यूट्स की भी रैंकिंग जारी की गई है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने NIRF की शुरुआत 2015 में की थी और 4 अप्रैल, 2016 को इसकी पहली रैंकिंग लिस्ट जारी की गई थी इसके तहत अलग-अलग कैटेगरी में भारतीय शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग तय की जाती है।  NIRF की रैंकिंग टीचिंग,  लर्निंग और संसाधन, रिसर्च और प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रेजुएशन के परिणाम, धारणा आदि आधारों पर तय की जाती है। 

ये हैं 2020 के टॉप 3 मेडिकल कॉलेज
1.ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, दिल्ली (AIIMS)
2. पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ (PGIMER)
3. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर (CMC Vellore)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News