NIOS October Result 2019: 10वीं-12वीं परीक्षा का परिणाम जल्द होगा जारी,ऐसे कर पाएंगे चेक

Thursday, Dec 05, 2019 - 03:44 PM (IST)

नई दिल्ली: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपेन स्कूलिंग की ओर से ली गई 10वीं और 12वीं की कक्षा की परीक्षाओं का परिणाम जल्द जारी होने वाला है। हालांकि एनआईओएस ने रिजल्ट जारी होने को लेकर कोई सूचना नहीं दी है लेकिन सूत्रों के मुताबिक रिजल्ट जारी होने की संभावना आज ज्यादा है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह NIOS की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर पाएंगे। बता दें कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अक्टूबर में आयोजित की गई थी। 

इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा में करीब 3.5 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। ये इंस्टीट्यूट साल में 2 बार आयोजित कराता है। परीक्षा का आयोजन एक बार अप्रैल-मई और दूसरी बार अक्टूबर-नवंबर में किया जाता है। रिजल्ट देखने से पहले अपने एडमिट कार्ड को तैयार रखें। रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर के अलावा अन्य जानकारियां भी मांगी जा सकती है। एडमिट कार्ड पर सभी डिटेल्स होती हैं इसलिए रिजल्ट देखते समय अपने एडमिट कार्ड को साथ रखें।

ऐसे करें चेक 
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट results.nios.ac.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 
 

Riya bawa

Advertising