NIOS DElEd 2019: बढ़ाई गई सप्लीमेंट्री परीक्षा की फीस जमा करने की तारीख, जल्द करें आवेदन

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2019 - 05:11 PM (IST)

नई दिल्ली: नेशनल इंस्‍ट्टीयूट ऑफ ओपन स्‍कूलिंग की ओर से एनआईओएस डीएलएड की सप्‍लीमेंट्री परीक्षा के लिए फीस भरने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरने के साथ फीस भी जमा कर  सकते है। बता दें कि अब फॉर्म को भरने वाले उम्‍मीदवार 10 नवंबर 2019 तक फीस जमा कर सकते हैं, इसके पहले फीस के भुगतान की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2019 तक थी। 

परीक्षा शुल्क
जिन उम्मीदवारों ने किसी भी थ्योरी पेपर (501-510) को क्लीयर नहीं किया है और दूसरे वर्ष के प्रवेश शुल्क का भुगतान किया है वे 10 नवंबर, 2019 तक परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं। प्रत्येक पेपर के लिए उम्‍मीदवारों को परीक्षा 250 शुल्‍क जमा करना होगा। 
 
ऐसे जमा करें फीस
सबसे पहले उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट deled.nios.ac.in पर जाएं।
होम पेज पर  'Online submission of the Examination Fees for Last D.El.Ed. Supplementary' का लिकं मिलेगा।
फिर दिए गए लिंक पर क्लिक करें, अपना इनरोलमेंट नबंर भरें।
रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें।
अब ऑनलाइन मोड में फीस जमा करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News