NIOS Date Sheet 2020: 10वीं और 12वीं की डेट शीट जारी, चेक करें शेड्यूल

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2020 - 03:56 PM (IST)

नई दिल्ली: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग, एनआईओएस की ओर से 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते है। बता दें कि इस बार परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हो रही हैं और 24 अप्रैल तक चलेगीं। 

PunjabKesari

वहीं कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम 11 मार्च से 25 मार्च के बीच आयोजित किए जाएंगे। एग्जाम के पहले कुछ वक्त पहले एनआईओएस एडमिट कार्ड जारी करेगा। इसे छात्र एनआईओएस की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर पाएंगे। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्रों के लिए वर्ष में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करता है। इसके मुताबिक मार्च-अप्रैल और अक्टूबर-नवंबर में परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। 

ऐसे करें डेटशीट चेक 
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपनी डेट शीट डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट  www.nios.ac.in पर जाएं।
होमपेज पर डेट शीट स्क्रॉलिंग लिंक पर क्लिक करें
फिर एक पीडीएफ फाइल फॉर्मेट खुलेगा
अब डेटशीट आपके सामने होगी
डेटशीट का प्रिंटआउट लेकर रख लें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News