NIOS ने जारी किया डीएलएड सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम, लिंक करें चेक

Wednesday, Mar 11, 2020 - 11:38 AM (IST)

नई दिल्ली: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग की ओर से NIOS D.El.Ed सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। बता दें कि NIOS ने जनवरी, 2020 में विभिन्न केंद्रों पर D.El.d पूरक परीक्षा आयोजित की। इस परीक्षा में देश भर से लाखों की संख्या में स्टूडेंट हिस्सा लेते हैं। वर्किंग या जो लोग रेगुलर स्कूल से पढ़ाई नहीं कर सकते, उनके लिए पढ़ाई करने का ये प्लेटफॉर्म है। 

क्या है एनआईओएस
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) को पहले राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय के नाम से जाना जाता था। NIOS माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर सामान्य और शैक्षणिक पाठ्यक्रमों के अलावा कई व्यावसायिक, जीवन संवर्धन और सामुदायिक उन्मुख पाठ्यक्रम प्रदान कर रहा है। 

 

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट dled.nios.ac.inपर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 
 

Riya bawa

Advertising