NIOS Exam: रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन आज

Monday, Oct 15, 2018 - 04:48 PM (IST)

नई दिल्ली:   एनआईओएस के तीसरे डीएलएड एग्जाम के रजिस्ट्रेशन के लिए आज आखिरी दिन है। NIOS D.El.Ed प्रोग्राम का आयोजन आरटीई ऐक्ट में संसद में एक संशोधन पारित होने के बाद अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए किया जाता है। 


बता दें कि रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिशल वेबसाइट dled.nios.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।  506 और 507 मॉड्युल्स के लिए परीक्षा का आयोजन दिसंबर में होगा। मॉड्युल 508, 509/10 की परीक्षा फरवरी-मार्च 2019 में होगी। 


NIOS D.El.Ed प्रोग्राम का आयोजन आरटीई एक्ट में संसद में एक संशोधन पारित होने के बाद अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए किया जाता है। इसका मकसद प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाने के लिए उनको योग्य बनाना होता है। 

 

पहले NIOS D.El.Ed exam में 12 लाख कैंडिडेट्स बैठे थे। परीक्षा का आयोजन मई-जून में हुआ था और रिजल्ट 1 सितंबर, 2018 को जारी किया गया था। दूसरे NIOS D.El.Ed exam का आयोजन सितंबर में 501, 502, 503, 504 और 505 मॉड्युल्स के लिए हुआ था। जिन कैंडिडेट्स ने पहली परीक्षा के लिए पंजीकरण नहीं कराया था उनको दूसरे एग्जाम यानी 504 और 505 के लिए पंजीकरण शुल्क के साथ विषय कोड 501, 502 और 503 के लिए आवेदन करने की अनुमति दी गई थी।

pooja

Advertising