NIFT 2020: निफ्ट परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, जल्द करें डाउनलोड

Saturday, Jan 11, 2020 - 09:53 AM (IST)

नई दिल्ली: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट)की ओर से प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।  जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड चेक कर सकते है।  बता दें कि इस बार परीक्षा 19 जनवरी, 2020 को 32 शहरों में आयोजित की जानी है।इस साल जिन उम्मीदवारों ने 23 अक्टूबर 2019 से 4 जनवरी 2020 के बीच निफ्ट प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वह अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को इस परीक्षा के माध्यम से बैचलर ऑफ डिजाइन, बैचलर्स ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, मास्टर ऑफ डिजाइन, मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट आदि में एडमिशन मिलता है

ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें 
आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 23 अक्टूबर, 2019 को हुई
एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख 10 जनवरी, 2020
परीक्षा की तिथि 19 जनवरी, 2020
आंसर की चुनौती की तारीख 22-24 जनवरी, 2020
रिजल्ट की तारीख फरवरी/ मार्च 2020
परीक्षा भारत के विभिन्न शहरों में आयोजित 2 घंटे की होगी।

ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट  nift.ac.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपना एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।   

 

Riya bawa

Advertising