NIELIT: आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, जानें कब तक कर सकते है अप्लाई

Saturday, Mar 28, 2020 - 02:39 PM (IST)

नई दिल्ली: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (एनआईईएलआईटी) की ओर से  वैज्ञानिक बी और वैज्ञानिक सहायक के पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है।  इस संबंध में एनआईईएलआईटी ने एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन की जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

आवेदन की अंतिम तिथि 
उम्मीदवार अब 10 अप्रैल, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं कैंड्डीटे्स अब 10 अप्रैल तक फीस जमा कर सकते हैं।

नोटिफिकेशन के मुताबिक सेलेक्शन की शर्तें, आयु की कट ऑफ की तारीख, क्वालीफिकेशन, पोस्ट के लिए अप्लाई करने का एक्सपीरिएंस इत्यादि वही रहेंगे। उनमें किसी तरह का बदलाव नहीं होगा, केवल आवेदन करने की लास्ट डेट को आगे बढ़ाया है। गौरतलब है कि देश भर में फैली कोरोना वायरस महामारी की वजह से कई अन्य परीक्षाओं की तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है। इसके तहत हाल ही में नीट, जेईई मेन्स परीक्षाएं टाली जा चुकी हैं। 

Riya bawa

Advertising