SSC ने जारी किए परीक्षा के लिए नए नियम, ये हुआ है बदलाव

Thursday, Jun 07, 2018 - 04:06 PM (IST)

नई दिल्ली : एसएससी यानि (कर्मचारी चयन आयोग) परीक्षाओं के दौरान बढ़ती  गड़बड़ी रोकने और पारदर्शिता लाने के लिए परीक्षाओं को लेकर नए नियम जारी किए है । ये नियम एक जून से लागू हो गए है। अभी तक एसएससी के पास ऐसा अधिकार नहीं था कि वह नकल या दूसरी गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई कर सके। इस नियम के बाद अब एसएससी परीक्षा में अनुशासन को प्राथमिकता मिलेगी। अगर आप भी एसएससी के एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो एग्जाम देने से पहले एक बार नियमों के बारे में जानकारी जरुर लें ले। 

यह हैं नए नियम
परीक्षा केंद्र से ओएमआर शीट, रफ शीट, एडमिशन सर्टिफिकेट की कॉपी, आंसर शीट बाहर ले जाने पर प्रतिबंध : 2 वर्ष

परीक्षा केंद्र सुपरवाइजर, कक्ष निरीक्षक, सिक्योरिटी गार्ड, एसएससी प्रतिनिधि से दुर्व्यवहार पर प्रतिबंध : 3 वर्ष

परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न करने या मुन्नाभाई बनकर परीक्षा देने पर प्रतिबंध : 3 वर्ष

निर्धारित सीमा से आगे तक मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध (चाहे मोबाइल स्विच ऑफ हो) : 3 वर्ष

परीक्षा से जुड़ी सामग्री नष्ट करने पर प्रतिबंध : 5 वर्ष

फर्जी एडमिट कार्ड या आईडेंटिटी प्रूफ देने पर प्रतिबंध : 5 वर्ष

परीक्षा केंद्र में हथियार लेकर जाने पर प्रतिबंध : 5 वर्ष

परीक्षा केंद्र में नकल के लिए किसी तरह का बल प्रयोग करने पर प्रतिबंध : 7 वर्ष

परीक्षा केंद्र पर हथियार चलाने या लहराकर धमकी देने पर प्रतिबंध : 7 वर्ष

ब्लूटूथ डिवाइस, स्पाई कैमरा या दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाने पर प्रतिबंध : 7 वर्ष

प्रश्न पत्र का फोटो लेने या वीडियो बनाने पर पकड़े जाने पर प्रतिबंध : 7 वर्ष

परीक्षा से जुड़ी कोई भी सामग्री किसी भी ऐप या इंटरनेट माध्यम से शेयर करने पर प्रतिबंध : 7 वर्ष

परीक्षा के सर्वर के साथ छेड़छाड़ करने या परीक्षा के डाटा में छेड़छाड़ करने पर प्रतिबंध : 7 वर्ष

इसी तरह परीक्षक पर भी कानून की पालना करने का जिम्मेदारी होगी  औऱ इसका उल्लघन करने पर सर्विस रुल के हिसाब से सस्पेड हो सकते है। 

bharti

Advertising