नई इलेक्ट्रॉनिक्स नीति को मंजूरी,एक करोड़ लोगों को मिलेगा रोजगार

punjabkesari.in Wednesday, Feb 20, 2019 - 12:17 PM (IST)

एजुकेशन डेस्कः केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को नई इलेक्ट्रॉनिक्स नीति को मंजूरी दे दी। इसके तहत 2025 तक 400 अरब डॉलर का इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण पारिस्थतिकी तंत्र विकसित करने और 1 करोड़ रोजगार के अवसरों का सृजन करने का लक्ष्य है। 

PunjabKesari

विधि एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा, ‘‘हम 2025 तक 400 अरब डॉलर के पारिस्थितिकी तंत्र का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। इससे एक करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा।’’ 

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स नीति 2019 के तहत देश में मोबाइल हैंडसेट विनिर्माण को एक अरब सेट तक करने का लक्ष्य है जिसका अनुमानित मूल्य 190 अरब डॉलर (13 लाख करोड़ रुपये) होगा। इसमें से 110 अरब डॉलर या सात लाख करोड़ रुपए मूल्य के 60 करोड़ मोबाइल हैंडसेट निर्यात किए जाएंगे। 

PunjabKesari

नीति के तहत सरकार का इरादा रक्षा और अन्य रणनीतिक क्षेत्रों के लिए जरूरी रणनीतिक इलेक्ट्रॉनिक्स के विनिर्माण को प्रोत्साहन प्रोत्साहन दिया जाएगा। पहली इलेक्ट्रॉनिक्स नीति 2012 में आई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News