नीट पीजी, नीट एसएस कटआफ पर्सेंटाइल में 15 % की कमी

Friday, Apr 27, 2018 - 04:34 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा पीजी और नीट सुपर स्पेशिएलिटी परीक्षा के लिए ‘पर्सेंटाइल कटआफ’ में 15 प्रतिशत की कमी की गई है।  स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान के अनुसार इस निर्णय से करीब 18000 अभ्यर्थियों को लाभ होने की उम्मीद है और इससे पीजी सीट भरने की संभावना में सुधार होगा। इससे सीटों की बरबादी भी कम होगी।   

इस निर्णय का उल्लेख करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने कहा कि स्नातकोत्तर ( पीजी ) सीटें भरने के सभी प्रयास किये जा रहे हैं।  उन्होंने कहा , ‘‘ मेडिकल क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है और यह इसे सरकार की ओर से दी गई प्राथमिकता को रेखांकित करता है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं मुहैया कराने के लिए पर्याप्त श्रमशक्ति उपलब्ध हो। ’’ 
 

pooja

Advertising