Net: OMR शीट उपलब्ध कराएगा सीबीएसई

punjabkesari.in Friday, Aug 10, 2018 - 09:55 AM (IST)

नई दिल्ली : उम्मीदवारों को उनकी परीक्षा की ओएमआर और कैलकुलेशन शीट्स की फोटोकॉपी उपलब्ध कराई जाएगी। सीबीएसई यूजीसी नेट 2018 के लिए सीबीएसई ने जुलाई में हुई परीक्षा के पेपर-1 और पेपर-2 की ओएमआर शीट्स और कैलकुलेशन शीट्स उम्मीदवारों को उपलब्ध कराने का फैसला लिया है, जिसका नोटिफिकेशन सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। 

 

उम्मीदवारों को उनकी परीक्षा की ओमएमआर और कैलकुलेशन शीट्स की फोटोकॉपी उपलब्ध कराई जाएगी। फोटोकॉपी लेने के लिए उम्मीदवार को 500 रुपए के शुल्क का भुगतान 10 सितम्बर 2018 तक करना होगा। शुल्क का भुगतान आपको डिमांड ड्राफ्ट के जरिए करना होगा। कॉपी लेने के लिए उम्मीदवार को अपनी डिटेल्स जैसे यूजीसी नेट रोल नंबर, नाम और पता सबमिट करना होगा। यह डिटेल्स बैंक ड्राफ्ट की पिछली साइड पर भी होनी चाहिए। कॉपी लेने के लिए आवेदन आपको सीबीएसई दफ्तर की नेट यूनिट पर करना होगा। एप्लिकेशन के साथ आपको डिमांड ड्राफ्ट भी देना होगा। उम्मीदवारों को उनकी ओएमआर और कैलकुलेशन शीट्स स्पीड पोस्ट के जरिए मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News