नेट की परीक्षा इस बार जनवरी में, तैयारी को मिलेगा अधिक समय

Saturday, Sep 10, 2016 - 04:09 PM (IST)

नई दिल्ली :नेट की परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंटस को इस बार एग्जाम की तैयारी के लिए अधिक समय मिलेगा। क्योंकि दिसंबर में ली जाने वाली नेेट की परीक्षा इस बार जनवरी में ली जाएगी। सीबीएसई की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इस बार नेट की परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी 2017 को किया जाएगा। जूनियर रिर्सच फैलोशिप एग्जाम और असिस्टेंट प्रोफेसर की एलिजिबिलिटी तय करने वाली इस परीक्षा का आयोजन शहर के चुनिंदा शहर में जनवरी में किया जाएगा। इस एग्जाम के बारे में पूरी जानकारी 15 अक्तूबर को cbsenet.nic.in पर नोटिफिकेशन के रुप में अपलोड कर दी जाएगी। 

यूजीसी नेट की परीक्षा हर साल सीबीएसई की ओर से कंडक्ट करवाई जाती है। साल में दो बार होने वाली यह परीक्षा जुलाई  तथा दिसंबर में ली जाती हैं। हर साल यह टेस्ट दिसंबर के आखिरी संडे की ली जाती थी लेकिन इस बार यह परीक्षा जनवरी में चौथे संडे को होगी। इस परीक्षा में तीन पेपर होते हैं। 

Advertising