‘नेट परीक्षा-2020 परीक्षा कम्प्यूटर आधारित होगी’

punjabkesari.in Saturday, Jan 05, 2019 - 03:26 PM (IST)

नई दिल्ली:  मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि यूजीसी नेट परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की सबसे बड़ी सफलता है। क्योंकि नेट परीक्षा कम्प्यूटर आधारित थी। जिसमें 300 शहरों में 600 सेंटर पर बिना इंटरनेट सफल परीक्षा आयोजित करवाई है। 

 

अब मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट -2020 में पेपर-पेन की बजाय कंप्यूटर आधारित होगी। इससे हाईटेक नकल पर भी रोक लगेगी। खास बात यह है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन परीक्षा के आठ जनवरी से शुरू हो रहे पहले राउंड की तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा में 9.50 लाख छात्र भाग लेंगे। जावडेकर ने कहा कि जेईई मेन परीक्षा का पहला चरण 8 से 12 जनवरी और दूसरा छह से 12 अप्रैल तक चलेगा। छात्र दोनों परीक्षा में भाग ले सकते हैं। जिसमें से बेस्ट स्कोर आगे दाखिले में जुड़ेगा। एक अनिवार्य पेपर 10 शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News