UGC Net 2018:  करेक्शन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें

Tuesday, Oct 09, 2018 - 11:30 AM (IST)

नई दिल्ली: यूजीसी नेट 2018 के एप्लिकेशन फॉर्म में जरूरी करेक्शन के विंडो को एक्टिवेट कर दिया गया है। कैंडिडेट नेट की ऑफिशल वेबसाइट पर अपने एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करके करेक्शन कर सकते हैं। करेक्शन की आखिरी डेट 14 अक्टूबर, 2018 है। 


गौरतलब है कि यूजीसी नेट 2018 के लिए आवेदन के लिए पंजीकरण 30 सितंबर, 2018 को बंद हो गया है। एडमिट कार्ड्स 19 नवंबर को जारी किए जाएंगे  और रिजल्ट 10 जनवरी, 2019 को जारी किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन 91 चुने हुए शहरों में 9 से 23 दिसंबर, 2018 तक किया जाएगा। परीक्षा 84 विषयों की होगी। 

इस साल से नेट का आयोजन साल में दो बार किया जाएगा। पहली परीक्षा का आयोजन 9 से 23 दिसंबर, 2018 तक और दूसरी का आयोजन जुलाई, 2019 में किया जाएगा। 19 नवंबर से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे और रिजल्ट 10 जनवरी, 2019 को आएगा। 

 

 

यूजीसी नेट 2018: नया एग्जाम पैटर्न 
इस साल से एनटीए तीन पेपर की जगह दो पेपर का आयोजन करेगा। 

पेपर 1: यह 100 मार्क्स का होगा और इसमें 50 आब्जेक्टिव टाइप कंपल्सरी क्वेस्चन होंगे।

पेपर 2: यह 100 मार्क्स का सवाल होगा और इसमें 100 ऑब्जेक्टिव टाइप कंपल्सरी क्वेस्चन होंगे।

यूजीसी नेट 2018: ऐप्लिकेशन फीस 
सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स को 1,000 रुपये,

आरक्षित (ओबीसी) श्रेणी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये और

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ट्रांसजेडर कैंडिडेट्स को 250 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। 

जो कैंडिडेट्स मास्टर के फाइनल इयर में हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं। उनको नेट रिजल्ट आने की तारीख से दो सालों के अंदर वांछित परसेंटेज के साथ मास्टर डिग्री या समकक्ष परीक्षा पास करना होगा। 

आयु सीमा 

जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ): जेआरएफ में बैठने के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 साल से बढ़ाकर 30 साल कर दिया गया है। 
 

pooja

Advertising