NET 2018: जानें- परीक्षा, फीस और सेलेबस से जुड़ी हर बात...

Saturday, Sep 22, 2018 - 04:31 PM (IST)

नई दिल्ली : नवगठित नेशनल टेस्टिंग एजैंसी (NTA) द्वारा ली जाने वाली जेईई,  नैशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट, सीमैट और यूजीसी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। जिससे उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं ये सभी परीक्षाएं अब नैशनल टेस्टिंग एजेंसी ही कराएगी। 

जरूरी बातें

- इस साल नेट की परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से किया जाएगा।

- रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाना होगा।

-  नेट परीक्षा का आयोजन जूनियर रिसर्च फैलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर की योग्यता के लिए करवाया जाता है।

- इस परीक्षा का आयोजन 84 विषयों में करवाया जाएगा और 91 शहरों में इसे आयोजित किया जाएगा।

-  नेट की परीक्षा का आयोजन 9 दिसंबर से 23 दिसंबर, 2018 तक होगा।

 

कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा
रजिस्ट्रेशन - 1 से 30 सितंबर 2018
एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे - 19 नवंबर 2018
परीक्षा तिथि- 9 से 23 दिसंबर 2018
रिजल्ट की तिथि - 10 जनवरी 2018


परीक्षा का समय

परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा. पेपर 1 और पेपर 2.

पेपर 1: 9:30 बजे से 1:00 बजे तक.

पेपर 2:  2 बजे से 5:30 बजे तक.


NET 2018: रजिस्ट्रेशन फीस

जनरल कैटेगरी: 1000 रुपये

ओबीसी कैटेगरी: 500 रुपये

SC/ ST/ PwD और ट्रांसजेंडर: 250 रुपये 

pooja

Advertising