NEET 2020: आवेदन फार्म में सुधार प्रक्रिया शुरु, इस डेट तक होगी करेक्शन

Wednesday, Jan 15, 2020 - 12:36 PM (IST)

नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की ओर से होने वाली नीट यूजी परीक्षा के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 15 जनवरी यानि आज से खुल गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फार्म में सुधार कर सकते है। इससे पहले फॉर्म की फीस भरने के लिए उम्मीदवारों को 7 जनवरी तक का समय दिया गया था।

अगर आपने फार्म भरते समय कोई गलती की है तो इसमें आप अपनी गलती को सुधार सकते हैं. इसके लिए आपको एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उम्मीदवार आवेदन फार्म में केवल सुधार कर सकते हैं कोई बड़ा बदला नहीं कर सकते. इसमें फार्म में सुधार के समय नाम, स्थान, उम्र के विवरण में करेंक्शन किया जा सकता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी उम्मीदवारों को फॉर्म में सुधार करने के लिए 31 जनवरी तक का समय दे रही है।

एनटीए द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल नीट परीक्षा के लिए 15,93,452 उम्मीदवारों ने खुद को रजिस्टर किया है। नीट यूजी परीक्षा एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है।

ऐसे करें करेक्शन
सबसे पहले NEET की आधिकारिक वेबसाइट  www.ntaneet.ac.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर जाकर "One Time Correction" के लिंक पर क्लिक करें।
 इसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालें.
NEET रजिस्ट्रेशन के दौरान भरी गई डिटेल्स से लॉग इन करें.
इसके बाद आप फॉर्म एडिट कर सकेंगे.
फॉर्म एडिट करने के बाद फीस का भुगतान करें. इसके बाद आपके द्वारा किए गए सुधार सेव हो जाएंगे।

 

Riya bawa

Advertising