NEET PG 2020: दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 01:31 PM (IST)

नई दिल्ली: नीट पीजी 2020 की दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार  विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। नीट पीजी एग्जाम में सफलता पाने वाले जो उम्मीदवार दूसरे राउंड की काउंसलिंग में शामिल होना चाहते हैं वे काउंसलिंग की प्रक्रिया के लिए खुद को 3 जून से 9 जून सुबह 10 बजे तक रजिस्टर कर सकते हैं। 

काउंसलिंग की रजिस्ट्रेशन के लिए पेमेंट करने की सुविधा 9 जून को दोपहर 12 बजे तक उपलब्ध रहेगी। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी  10 जून से 11 जून तक काउंसलिंग में शामिल हुए उम्मीदवारों को सीट अलॉट करेगी। 

एग्जाम रिजल्ट 
दूसरे राउंड के लिए की सीट अलॉटमेंट के परिणामों की घोषणा 12 जून को की जाएगी।  बता दें कि जिन स्टूडेंट्सस को काउंसलिंग के दूसरे राउंड में सीट अलॉट की जाएगी उन्हें 12 जून से 18 जून के बीच अलॉट किए गए कॉलेज में रिपोर्ट करने की अनुमति दी जाएगी। 

ये हैं तारीखें 
नए पंजीकरण की शुरुआती तारीख- 3 जून, 2020
दूसरे दौर की काउंसलिंग के लिए पंजीकरण की अंतिम तारीख - 9 जून, 2020 - सुबह 10 बजे तक
विकल्प भरने की तारीखें- 4-9 जून, 2020
दूसरे दौर की तारीखों का परिणाम- 12 जून, 2020
संस्थान में शामिल होने की अंतिम तिथि- 18 जून, 2020


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News