NEET PG 2020: ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया का अंतिम मौका आज, जल्द चेक करें शेड्यूल

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2019 - 09:54 AM (IST)

नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्‍जामिनेशन की ओर से नेशनलएलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट-पोस्‍ट ग्रेजुएट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते है। इस के जरिये MD/ MS/ पोस्‍ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स में दाखिला मिलेगा। NEET PG 2020 परीक्षा में शाम‍िल होने के ल‍िये रज‍िस्‍ट्रेशन की प्रक्र‍िया आज यानी 21 नवंबर को समाप्‍त हो रही है। 

इस परीक्षा के लिए अभ्‍यर्थी 1 नवंबर दोपहर 3 बजे से 21 नवंबर 2019 रात 11:55 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्‍जामिनेशन NEET PG 2020 परीक्षा 5 जनवरी 2020 को आयोजित करेगा। यह परीक्षा कंप्‍यूटर आधारित होगी और इसका रिजल्‍ट 31 जनवरी 2020 को जारी किया जाएगा। 

परीक्षा फीस
जनरल/OBC उम्‍मीदवारों को एग्‍जामिनेशन फीस के रूप में 3750 रुपये भरने होंगे जबकि ST/SC/PWD (PH) श्रेणी के उम्‍मीदवारों के लिये परीक्षा शुल्‍क 2750 रुपये है।  

ये हैं महत्‍वपूर्ण तारीखें 
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कब से शुरू- 1 नवंबर 2019 
आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख: 21 नवंबर 2019
परीक्षा की तारीख: 5 जनवरी 2020
परिणामों की घोषणा: 31 जनवरी 2020

ऐसे करें चेक 
इच्‍छुक और योग्य उम्‍मीदवार NBE की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News