नीट स्टूडेंट्स के लिए खड़ी हुई नई परेशानी

punjabkesari.in Thursday, Jun 07, 2018 - 03:51 PM (IST)

नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय के नोटिस ने नीट परीक्षा के बाद मेडिकल कॉलेजों में दाखिला लेने जा रहे छात्रों के लिए परेशानी बढ़ा दी है।  दरअसल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक नोटिस जारी किया है, जिसके तहत 82 मेडिकल कॉलेज को 2018-19 से नए दाखिला लेने के लिए मना कर दिया गया है। इसकी वजह एमबीबीएस में लगभग दस हजार सीट घट गई है। जहां पिछले साल 64 हजार सीट में दाखिला हुआ था।

इस बार सिर्फ 54 हजार सीट में ही दाखिला होगा। वहीं, दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने 68 नए मेडिकल कॉलेज को बनाने पर भी रोक लगा दी गई है। जिसमें 31 सरकारी कॉलेज और 37 निजी मेडिकल कॉलेज शामिल है। जहां पहले उम्मीद की जा रही थी कि इस बार 9 हजार नई सीट आएगी। ऐसे में लगभग 73 हजार सीटों पर दाखिला होगा। जिसकी वजह से छात्रों को दाखिला लेने में आसानी होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्णय की वजह से छात्रों की मुसीबत बढ़ गई है। सीट बढऩे के बजाए बीस हजार सीट घट गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News