NEET, MDS 2019: शेड्यूल जारी, जानें कब से है एग्जाम

Tuesday, Sep 11, 2018 - 10:16 AM (IST)

नई दिल्ली:  नैशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) पीजी और एमडीएस परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। एमडीएस परीक्षा का आयोजन 14 दिसंबर, 2018 को होगा और पीजी 2019 परीक्षा 6 जनवरी, 2019 से होगी। 

नीट-पीजी 2019 और नीट-एमडीएस 2019 का आयोजन एक ही दिन और एक ही सत्र में होगा।

-परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी।

-आवेदन की प्रक्रिया अक्टूबर में शुरू हो सकती है

-कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

 अहम तारीख 

नीटी पीजी 2019-6 जनवरी, 2019 

नीट-एमडीएस 2019-14 दिसंबर, 2018 

फॉरन मेडिकल ग्रैजुएट एग्जामिनेशन (एफएमजीई)-स्क्रीनिंग टेस्ट-14 दिसंबर, 2018 

डीएनबी पोस्ट डिप्लोमा सीईटी (डीएनबी-पीडीसेट)-14 दिसंबर, 2018 

NEET UG 2019 अहम तारीख

NEET 2019 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 1 नवंबर, 2018 से शुरू होगी और परीक्षा 5 मई को होगी। 

पंजीकरण: 1 से 30 नवंबर, 2018 तक 

परीक्षा: 5 मई, 2019 

ऐडमिट कार्ड डाउनलोड: 15 अप्रैल, 2019 

रिजल्ट: 5 जून, 2019

pooja

Advertising