NEET&JEE Exams 2020-परीक्षा के लिए रि-ओपन हुई करेक्शन विंडो, लिंक से करें चेक

Sunday, Jul 05, 2020 - 01:17 PM (IST)

नई दिल्ली- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से नीट और जेईई मेन्स परीक्षा 2020 के लिए करेक्शन विंडो फिर से ओपन कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। करेक्शन विंडो आज से खोली गई है और इसकी अंतिम तारीख 15 जुलाई, 2020 है।

बता दें कि 3 जुलाई को नीट और जेईई परीक्षा के लिए नई तारीख की घोषणा हुई थी। इन नई तारीखों की घोषणा मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने की थी। नीट परीक्षा अब 13 सितंबर को जबकि जेईई मेन्स की परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच की जाएगी।

 

 

इस साल, परीक्षाओं को दो बार स्थगित कर दिया गया है। मूल रूप से, जेईई मेन 7 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच निर्धारित किया गया था, और 3 मई को NEET। 5 मई को मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच जेईई मेन और 26 जुलाई को NEET आयोजित करने की घोषणा की थी।
 

Riya bawa

Advertising