नीट परीक्षा के लिए छात्रों को बताए गलत तरीके, तीन लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, May 09, 2018 - 09:56 AM (IST)

नई दिल्ली : 6 मई को हुई राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा ( नीट ) के दौरान कथित तौर पर मेडिकल कॉलेजों में अपने उम्मीदवारों की गलत तरीके से सीट दिलाने के मामले में सीबीआई ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी सीबीएसई की शिकायत पर की गई है। गिरफ्तार किए लोगों में उत्तर प्रदेश के खुर्जा जिले से मोहित कुमार, पंजाब के लुधियाना से मनोज कुमार सिक्का और दिल्ली के पश्चिमी पटेल नगर स्थित आकृति एजुकेशन के अश्विनी तोमर हैं।
 
सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि सीबीएसई ने अपनी दी शिकायत में कहा था कि इन तीन लोगों ने  नीट-यूजी में  12 लोगों को एक साजिश और फर्जी दस्तावेजों के जरिए इनको मेडिकल कॉलेज  में सीट दिलाने का आश्वासन दिया और उनसे मोटी रिश्वत भी ली। सीबीआई के प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने बताया मामले में गिरफ्तारी के बाद  दिल्ली, खुर्जा और लुधियाना में आरोपियों के घरों और कार्यालयों पर छापे भी मारे गए जहां से मूल शैक्षणिक प्रमाण-पत्र , नीट परीक्षा के प्रवेश पत्र, ब्लैंक चेक, शैक्षणिक संस्थानों की मुहर आदि बरामद किए गए। सीबीआई ने बताया कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News