NEET परीक्षा के लिए जानें कैसा होगा ड्रेस कोड, गाइडलाइंस जारी
punjabkesari.in Friday, Sep 11, 2020 - 01:14 PM (IST)

नई दिल्ली- देशभर में जेईई मेन परीक्षा खत्म होने के बाद अब 13 सितंबर को नीट की परीक्षा होने वाली है। सुप्रीम कोर्ट में परीक्षा को लेकर चल रहे मामले में मेडिकल परीक्षा स्थगित करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी और तय डेट 13 सितंबर 2020 नीट एग्जाम के होने पर मुहर लग गई।
बता दें कि जेईई मेन की तरह नीट की परीक्षा भी कोरोना काल में करवाने का फैसला लिया गया है। इस परीक्षा के लिए देशभर से 15,97,433 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इस स्थिति में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने उम्मीदवारों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए नई गाइडलाइंस जारी की हैं।
ये है नई गाइडलाइंस
स्वास्थ्य के लिए एजेंसी ने 10 लाख मास्क और 6 हजार लीटर से अधिक सेनिटाइजर तैयार कर लिया है।
1. सभी कैंडिडेट्स को मास्क और ग्लव्स पहनना जरूरी है।
2. पारंपरिक कपड़े पहन कर सेंटर पर जाने की अनुमति है।
3. अगर कैंडिडेट्स हल्के कपड़े पहन कर आते हैं तो बेहतर होगा।
4. पुरुष और महिला कैंडिडेट्स के लिए लंबी बांह के कपड़े पहनने की अनुमति नहीं होगी।
5. महिला और पुरुष दोनों कैंडिडेट्स फुटवियर, स्लिपर और सैंडल पहन कर आ सकते हैं लेकिन जूते पहनने की अनुमति नहीं होगी।
6. गहने या इसी तरह के दूसरे पहनी जाने वाली चीजें पहनने की अनुमति नहीं होगी।
परीक्षा केंद्र ये चीजें लेकर जाने की नहीं है अनुमति
--ज्योमेट्री या पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग, पर्स, किसी तरह का पेपर, स्टेशनरी, प्रिंटेड या हाथ से लिखा हुआ मैटीरियल, लूज़ या पैक्ड खाने की चीजें, मोबाइल फोन, माइक्रोफोन, पेजर, कैलकुलेटर
---डॉक्युपेन, स्लाइड रूल्स, लॉग टेबल्स, कैमरा, टेप रिकॉर्डर, इलेक्ट्रॉनिक वॉच सहित किसी भी तरह की वॉच पहनना, कैलकुलेटर, कोई मटैलिक आइटम या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की अनुमति नहीं होगी।